Padmavati

मुख्यमंत्री पद्मावती फिल्म पर अपना रवैया स्पष्ट करें, नेता प्रतिपक्ष की मांग
जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा है कि चित्तौड़ की रानी पद्मिनी किसी एक समाज या प्रान्त की नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष की राष्ट्रीय अस्मिता के साथ स्वाभिमान, शौर्य एवं बलिदान की प्रतीक हैं। डूडी ने कहा कि राजस्थान का इतिहास बहुत गौरवशाली है और प्रदेश के ऐतिहासिक पात्रों पर पूर्व में भी जय चित्तौड़, अमरसिंह राठौड़ के अलावा रानी पद्मिनी के नाम से भी फिल्में बनी है लेकिन तब फिल्मकारों ने भारतीय समाज और इतिहास का पूरा सम्मान रखा था लेकिन फिल्मकार संजय लीला भंसाली जो फिल्म प्रदर्शित करना चाह रहे हैं उसमें दशार्ये भ्रामक तथ्यों को लेकर समाज में रोष व्याप्त है। डूडी ने कहा कि किसी फिल्मकार को समाज को आहत करने का अधिकार नहीं है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने एक बयान जारी कर कहा है कि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे फिल्मकार भंसाली की फिल्म पद्मावती को लेकर अपना नजरिया स्पष्ट करें। डूडी ने कहा कि यदि फिल्मकार राजस्थान के इतिहास एवं संस्कृति पर कोई फिल्म बनाते हैं तो उनका स्वागत है लेकिन इसमें प्रदेश के इतिहास एवं संस्कृति के साथ छेड़छाड़ नहीं होनी चाहिये। डूडी ने कहा कि राजस्थान रणबांकुरों व वीरांगनाओं की धरती है। राणा प्रताप, पन्ना धाय, मीरां, रानी पद्मिनी जैसे मेवाड़ के ऐतिहासिक नायकों से पूरा देश ही नहीं समूचा विश्व प्रेरणा लेता है। इसलिए विवादित पद्मावती फिल्म को लेकर मुख्यमंत्री तत्काल प्रदेश हित में निर्णय लें।

LEAVE A REPLY