Ranjit Kumar resigns as Solicitor General

नयी दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता रंजीत कुमार ने ‘निजी कारणों से’ सालिसीटर जनरल पद से इस्तीफा दे दिया है। यह देश का दूसरा सबसे वरिष्ठ विधि अधिकारी का पद है। विधि एवं न्याय मंत्री रवि शंकर प्रसाद के कार्यालय को रंजीत कुमार का त्याग पत्र आज मिला। रंजीत कुमार ने सालिसीटर जनरल पद से इस्तीफा देने की पीटीआई भाषा से पुष्टि की जबकि उनके नजदीकी सूत्रों ने बताया कि यह ‘निजी कारणों से’ दिया गया है।

मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद जून 2014 में रंजीत कुमार को सालिसीटर जनरल नियुक्त किया गया था। सालिसीटर जनरल के रूप में उनका दूसरा कार्यकाल हाल ही में शुरू हुआ था। कुछ महीने पहले यह चर्चा थी कि उच्चतम न्यायालय की कोलेजियम शीर्ष अदालत के न्यायाधीश पद के लिये उनके नाम पर विचार कर रही है। हाल ही में, वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी ने अटार्नी जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने सरकार को लिखे पत्र में कहा था कि अटार्नी जनरल के रूप में दूसरे कार्यकाल में उनकी दिलचस्पी नहीं है। रोहतगी के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ अधिवक्ता के के वेणुगोपाल को नया अटार्नी जनरल नियुक्त किया गया था।

LEAVE A REPLY