शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में कोतवाली क्षेत्र में एक महिला ने पति के दोस्त पर बलात्कार का आरोप लगाया है।नगर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने आज बताया कि महिला की पति से अनबन चल रही है और वह पांच साल से अलग रह रही है। महिला ने पति के दोस्त रजनीश गुप्ता पर आरोप लगाया है कि उसने लगातार पांच साल तक उसके साथ बलात्कार किया।महिला का आरोप है कि गुप्ता ने पहले आश्वासन दिया था कि वह उसके और पति के बीच सुलह करा देगा लेकिन बाद में वह शादी करने का वायदा कर उसका शारीरिक शोषण करने लगा। चालीस वर्षीय महिला जब गर्भवती हो गयी तो गुप्ता वायदे से मुकर गया। महिला ने कल पुलिस अधीक्षक के बी सिंह से मुलाकात की, जिनके निर्देश पर कल रात ही प्राथमिकी दर्ज हुई।