– दरिंदों ने प्राइवेट पार्टस में गहरे जख्म दिए, दिल्ली की निर्भया जैसी घटना। – मंत्री ममता भूपेश, शकुंतला रावत अस्पताल पहुंची
जयपुर। दिल्ली के निर्भया जैसी घटना की शिकार किशोरी का बुधवार को जेकेलोन अस्पताल में ऑपरेशन हुआ। आधा दर्जन से अधिक वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने ऑपरेशन किया और इसी टीम की देखरेख में किशोरी का ईलाज चल रहा है। फिलहाल किशोरी अभी भी दहशत में है। मंदबुद्धि होने के कारण पीडिता घटना के बारे में ज्यादा बता नहीं पा रही है। ऐसी स्थिति नहीं है कि पुलिस उसके बयान ले सके। सोलह वर्षीय किशोरी के साथ मंगलवार को अलवर में दुष्कर्म किया गया। फिर उसके प्राइवेट पार्टस पर गहरे जख्म दिए गए। किशोरी को पुलिया पर फैंक गए। गहरे जख्म होने के कारण पुलिस का अंदेशा है कि किशोरी के साथ दुष्कर्म हुआ है और फिर उसे पुलिया पर फैंक गए। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही पुलिस दुष्कर्म की पुष्टि करेगी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने किशोरी को संभाला। लेकिन हालात खराब होने के कारण उसे जयपुर रैफर करके जेकेलोन अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज उसका ऑपरेशन हुआ। उधर, इस घटना के बाद अलवर पुलिस ने दरिंदों की पहचान और तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। साथ ही जयपुर से आई एफएसएल टीम ने पुलिया से नमूने लिए हैं। आधा दर्जन पुलिस टीमें दरिंदों की तलाश में लगाई गई है।
– केबिनेट मंत्री ममता भूपेश, शकुंलता रावत अस्पताल पहुंची
जेकेलोन अस्पताल में किशोरी का ईलाज चल रहा है। चिकित्सकों की टीम उसके स्वास्थ्य का ध्यान रख रही है। उधर, महिला बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, उद्योग मंत्री शकुंलता रावत, महिला आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने अस्पताल पहुंचकर पीडिता के स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सकों को उचित ईलाज के निर्देश दिए। मीडिया से इन्होंने कहा कि जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। जेकेलोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद शुक्ला ने बताया कि बच्ची का रेक्टम अपनी जगह से खिसक गया है। पेरिनियल एरिया में शार्प कट है, जहां से ब्लीडिंग हो रही थी। प्लास्टिक सर्जन की मदद से रिपेयर किया जा रहा है। इसके लिए बच्ची के पेट में छेद करके रास्ता बनाया जा रहा। मल बाहर निकाला जा सके। किशोरी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
– सीएम अशोक गहलोत आंखों से पट्टी हटाएं
भाजपा प्रवक्ता और विधायक रामलाल शर्मा ने अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई घटना को निंदनीय बताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे रहने का आरोप लगाया। जिस प्रकार की जघन्य घटनाएं लगातार राजस्थान में घटित हो रही हैं, वह इस बात का सबूत हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट है। मुख्यमंत्री अपनी आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं। इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस प्रयास सरकार ने नहीं किए तो प्रदेश की जनता आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री और कांग्रेस की सरकार को माफ नहीं करेगी.
– एफएसएल टीम ने किया निरीक्षण
मंदबुद्धि किशोरी के साथ दुष्कर्म के मामले में की जांच के लिए जयपुर से स्पेशल टीम बुधवार को अलवर पहुंची है. पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने कहा के बालिका मानसिक रूप से विकलांग है। इसलिए वह पूरी घटना के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रही है। साइंटिफि क जांच पड़ताल ही पुलिस के सामने बदमाशों तक पहुंचने का एकमात्र तरीका है. इसलिए मामले की जांच के लिए जयपुर से पहली बार टीम आई है। जयपुर से एफएसएल टीम बुलाई गई है। राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक डॉ राजेश सिंह, प्रयोगशाला के वरिष्ठ वैज्ञानिक राम सिंह कुमावत व संजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम ने तिजारा पुलिया का निरीक्षण किया और वहां से साक्ष्य नमूने एकत्र किए।
– यह है मामला
अलवर में शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में तिजारा फ ाटक पुलिया पर रात 8 बजे एक नाबालिग को कुछ लोग लहूलुहान हालत में पटक गए थे। सोलह वर्षीय नाबालिग मंदबुद्धि युवती के गुप्तांग से खून बह रहा था। वह दर्द से कराह रही थी। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने उसे राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से जयपुर रैफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी तेजस्वीनी गौतम, जिला कलेक्टर नंनुमल पहाडिय़ा, एएसपी सरिता सिंह, एडीएम सुनीता पंकज सहित अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और पूरी जानकारी ली। आरोपियों की तलाश के लिए तीन टीम गठित की गई है। युवती की पहचान हो गई है।
- राज्य
- अलवर
- कोर्ट
- क्राइम
- खबरों की खबर
- जनप्रहरी एक्सप्रेस
- जनप्रहरी लेटेस्ट
- जयपुर
- देश/विदेश
- पॉलिटिकल
- सीएमओ राजस्थान