नई दिल्ली । पहले रेप की शिकार हुई। जब थाने में केस किया तो रेप के आरोपी ने खुद को फंसता देख पीड़िता से निकाह कर लिया। मगर कोर्ट से बरी होते ही आरोपी शौहर ने फिर से दगा दे दिया। आरोपी शौहर न सिर्फ उसे छोड़कर चला गया बल्कि अलग-अलग नंबरों से कॉल कराके विडियो और तस्वीरें सोशल साइट्स पर अपलोड करवाने की धमकी दिलवा रहा है। बदनामी इस कदर हो गई कि पीड़िता का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। आखिरकार पीड़िता ने थाने में लिखित कंप्लेंट कर दी। हौजकाजी थाने की पुलिस ने आरोपी शौहर के खिलाफ आईटी ऐक्ट और अश्लील सामग्री दूसरे हाथों में सौंपने के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पीड़िता मुस्कान (बदला हुआ नाम) परिवार के साथ हौजकाजी इलाके में रहती है। मुस्कान के साथ एक शख्स ने रेप किया था। आरोपी के खिलाफ मुस्कान ने पिछले साल चांदनी महल थाने में रेप केस दर्ज कराया। केस में आपसी समझौते का दबाव बना और आरोपी शख्स ने मुस्कान के साथ करीब 9 महीने बाद दिसंबर में शादी रचा ली। आरोपी युवक मंगोलपुरी का रहने वाला है। समझौता होने और शादी की वजह से रेप का आरोपी शौहर इसी साल फरवरी में कोर्ट से बरी हो गया था।