जयपुर। जयपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में आज जयपुर के सभी 91 वार्डो में कांगे्रस पार्टी के कार्यकर्ताओ और नागरिकों ने राफेल डील में हुये 41 हजार करोड़ के घोटाले के विरोध में संयुक्त संसदीय कमेटी से जांच कराने और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्षन किया और प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया।
इस अवसर पर वार्ड नं. 24 के पानीपेच तिराहे पर राजस्थान पुलिस अकेडमी के सामने कार्यकर्ताओं और नागरिकों को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि इस सदी का सबसे बडा घोटाला राफेल डील में हुआ है। राफेल डील की पोल खुलकर सबके सामने आ गई है। राहुल गांधी ने जब सबसे पहले यह मामला उठाया तो भाजपा नेताओं ने इस मामले में पूरे देेष को गुमराह करने की कोषिष की लेकिन अब फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसुआ ओलांद ने यह बयान दिया कि फ्रांस की सरकार को भारत के उद्योगपति अनिल अंबानी से सौदा करने के लिये भारत सरकार ने ही नाम दिया था, तो स्पष्ट हो गया है कि भारत सरकार और प्रधानमंत्री के आषीर्वाद से अनिल अंबानी की मिलीभगत से भाजपा सरकार ने इस बड़े घोटालों को अंजाम दिया। सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री सामने आकर इस मामले में जवाब दें।
आज सुबह 10 बजे से ही जयपुर के सभी वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस के झण्डे लेकर गली-गली में षोर है-देष का चैकीदार चोर है, नारे लगाते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला लेकर भ्रष्टाचार बंद करो, जेपीसी से जांच कराओ, तानाषाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगा रहे थे। जयपुर के सभी 91 वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला लेकर जुलूस निकाला और उसके बाद नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के द्वारा पर्दाफाष किये गये घोटाले का जवाब देने से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी क्यों डर रहे हैं? पूरे देष में जबरदस्त दर्द है, पेट्रोल-डीजल और गैस की महंगाई से देष की जनता परेषान है। बेरोजगारी और भष्टाचार रूक नहीं रहा है। ऐसे में जब विजय माल्या, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे लोग केन्द्र सरकार की मेहरबानी से हजारों करोड़ रूपये भारत से लेकर भाग गये हैं तब प्रधानमंत्री की मेहरबानी से दिवालिया हुये उद्योगपति अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिये देष के रक्षा सौदे में इतना बड़ा घोटाला हो गया और भाजपा सरकार के मंत्री और नेता उल-जलूल बयान देकर राफेल डील में हुये भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने की कोषिष कर रहे हैं लेकिन देष की जनता इस मुददे पर चुप नहीं होगी। कांग्रेस सड़कों पर संघर्ष करके जनता के बीच में जाकर राफेल डील में हुये भ्रष्टाचर की पोल खोलकर भाजपा सरकार को सबक सिखायेगी।
खाचरियावास ने कहा कि आज जयपुर षहर के सिविल लाईन्स, विद्याधर नगर, आदर्ष नगर, किषनपोल, हवामहल, बगरू, सांगानेर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 91 वार्डों में राफेल डील भ्रष्टाचार की संयुक्त संसदीय समिति से जांच और प्रधानमंत्री से इस्तीफे की जांच को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्षन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया।