PERTH, AUSTRALIA - NOVEMBER 07: Kagiso Rabada of South Africa is kissed by Faf du Plessis of South Africa after claming his fifth wicket, the wicket of Mitchell Starc of Australia during day five of the First Test match between Australia and South Africa at WACA on November 7, 2016 in Perth, Australia. (Photo by Ryan Pierse - CA/Cricket Australia/Getty Images)

पर्थ। जेपी डूमिनी और एल्गर के शतक के बाद दूसरी पारी में कगीसो रबाडा की शानदार गेंदबाज़ी की मदद से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम ने बड़ा उलटफेर करते हुए पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 177 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। मैच के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत के लिए 370 रनों की दरकार थी, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम के सामने जीत के लिए आस्ट्रेलिया के शेष छह विकेट चटकाने का लक्ष्य था. जिसे बेहतरीन तरीके से दक्षिण अफ्रीकी टीम ने कगीसो रबाडा की रिकार्ड गेंदबाज़ी के दम पर हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की टीम लक्ष्य से 177 रन पीछे रह गई. इस मुकाबले में ऑस्ट्रे्लिया को मिली हार ज्यादा दर्द देने वाली इसलिए भी है क्योंकि उसे 18 टेस्ट और साल 2012 के बाद पहली बार घरेलू मैदान पर हार का मुंह देखना पड़ा. पिछली बार साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया को दक्षिण अफ्रीका के हाथों ही हार मिली थी. इसके साथ ही रबाडा भी दक्षिण अफ्रीका के 22 साल से कम उम्र में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं. मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 242 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 244 रन बना सकी. जिसके बाद दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका ने विशाल 540 रन बना डाले. जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 361 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई।

LEAVE A REPLY