नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को 500 रुपए के नए नोट जारी किए। 500 रुपए के इन नए नोटों में A लेटर को शामिल किया गया है। आरबीआई ने यह साफ किया कि नोटबंदी के बाद 500 का जो नया जारी किए गए वे वैध रहेंगे।

आरबीआई ने जो नए नोट जारी किए हैं उनमें A लेटर आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर वाले दोनों नंबर पैनलों पर अंकित हेागा। नए नोटों की छपाई का वर्ष 2017 होगा। वहीं इसकी डिजाइन महात्मा गांधी सीरिज के 500 रुपए के नोटों के समान ही है। इनके फीचर्स में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है।

बता दें देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत वर्ष 8 नंवबर को नोटबंदी का ऐलान करते हुए पुराने 500 व 1000 के नोटों को चलन से बाहर कर दिया था। साथ ही नए नोटों के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सीरिज वाले 500 व 2000 रुपए के नए नोट जारी किए थे। नोटबंदी के पीछे लिए गए फैसले की वजह सरकार ने काले धन पर कंट्रोल करने व फर्जी करेंसी को बाहर करना बताया था। वैसे देश की सीमा पर नकली नोटों की खेप पकड़े जाने के पहले बड़ी संख्या में मामले सामने आ रहे थे। हालांकि नोटबंदी के बाद भी जारी किए गए नए नोटों के मामले में फर्जी करेंसी के कुछ मामले सामने आए। लेकिन ये पिछली शिकायतों के मामले में काफी कम रही।

-जनप्रहरी की ताजातरीन खबरों के लिए लाइक करें।

LEAVE A REPLY