जयपुर। राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष पद को लेकर आखिरकार शुक्रवार को नतीजे घोषित कर दिए। जिसमें डा. सीपी जोशी ने अपने प्रतिद्वंदी रुचिर मोदी को 5 मतों के अंतर से हरा दिया। डा. सीपी जोशी को 19 मत मिले तो रुचिर मोदी को 14 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इस तरह डा. सीपी जोशी आरएसीए के अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। चुनाव नतीजे घोषित किए जाने को लेकर सुबह से ही खासी गहमागहमी बनी रही। बता दें जनप्रहरी एक्सप्रेस ने गुरुवार 1 जून को इस संबंध में खबर प्रकाशित कर डा. जोशी के अध्यक्ष बनने को लेकर संकेत दे दिए थे। डा. सीपी जोशी के आरसीए अध्यक्ष बनने के साथ ही अब यह उम्मीद की जा रही है कि राजस्थान में क्रिकेट को लेकर अब एक नई पारी की शुरुआत होगी। साथ ही आरसीए को वापस अपना खोया हुआ मुकाम हासिल हो सकेगा तो बीसीसीआई से चल रही खिंचतान का भी अंत होगा। सीपी जोशी के अब अध्यक्ष बनने के साथ ही राजस्थान में आईपीएल मैचों की मेजबानी के साथ क्रिकेट के एकदिवसीय व टी-20 मैचों का आयोजन भी बखूबी हो सकेगा। रुचिर मोदी के चुनाव हारने के साथ ही यह साफ संकेत मिल गए हैं कि अब भगौड़े ललित मोदी का आरसीए में कोई सीधा दखल नहीं होगा।

LEAVE A REPLY