जयपुर। करणी सेना के अध्यक्ष लोकेन्द्र सिंह कालवी ने बड़ा बयान दिया है। कालवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद बयान दिया है कि वे संजय लीला भंसाली के न्यौते पर फिल्म देख सकते हैं। लेकिन क्या भंसाली गारंटी दे रहे हैं कि फिल्म देखने के बाद अगर करनी सेना के पदाधिकारी और दूसरे सदस्य फिल्म को बैन करने की कहेंगे तो क्या भंसाली उस पर रोक लगा देंगे। अगर वे इसकी गारंटी देते हैं तो वे फिल्म देख सकते हैं। कालवी ने आरोप लगाया कि भंसाली धोखेबाज है।
वे इस तरह के न्यौते देकर खुद को बेगुनाह बताने की कोशिश कर रहे हैं। जब सेंसर बोर्ड उन तीन इतिहासकारों के कहने पर भी फिल्म रिलीज की अनुमति दे सकता है, जिन्होंने फिल्म देखने के बाद इस फिल्म को बेहूदा और आपत्तिजनक करार देते हुए इस पर रोक लगाने को कहा था। जब उनकी बात नहीं मानी गई तो क्या गारंटी है तो भंसाली हमारी सुनेंगे। पहले वे गारंटी दे फिर हम फिल्म देखेंगे। कालवी यूपी में फिल्म पर बैन लगाने को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले थे। कालवी ने हम फिल्म रिलीज नहीं होने देंगे। जनता कर्फ्यू से इसे रोका जाएगा। फिल्म वितरक व सिनेमा मालिक भी हमें सहयोग कर रहे हैं।