Recorded presence of children in large numbers on Republic Day

नयी दिल्ली। देश के 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों ने अपनी उपस्थिति हर वर्ष की तरह इस बार भी विशेष तौर पर दर्ज कराई। झांकियों में शामिल होने से लेकर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति देने तक वे हर जगह नजर आए। गणतंत्र दिवस समारोह में 750 बच्चों ने भाग लिया और रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।सर्वोदय कन्या विद्यालय, जहांगीरपुरी की 155 छात्राओं ने ‘भारत के रंग’ शीर्षक पर नृत्य प्रस्तुत किया। इस गीत पर भारत के पांच राज्यों – हरियाणा, पंजाब, गुजरात, महाराष्ट्र और बंगाल के लोकनृत्य प्रस्तुत किए गए। इस नृत्य को गणतंत्र दिवस के मौके पर आमंत्रित विभिन्न देशों के अतिथियों और प्रधिनिधियों को समर्पित किया गया।

वहीं ऑक्सफोर्ड फॉउंडेशन स्कूल के 155 बच्चों ने शिक्षा की भूमिका बताने के लिए एक प्रस्तुति दी। दिल्ली के माउंट आबू पब्लिक स्कूल के 150 छात्र-छात्राओं ने आसियान राष्ट्रों की 25वीं वर्षगांठ पर 10 विभिन्न देशों की वेशभूषा पहनकर वहां की संस्कृति को नृत्य के जरिए प्रस्तुत किया।
दक्षिण मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, नागपुर के 160 बच्चों ने बरेदी लोकनृत्य प्रस्तुत किया और उत्तर पूर्व सांस्कृतिक केंद्र, दीमापुर के 150 छात्र-छात्राओं ने त्रिपुरा के संगराई लोक नृत्य पर प्रस्तुति दी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले बच्चों के अलावा राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वाले 18 अन्य बच्चे झांकी के दौरान सजी हुई जीपों से गुजरते हुए नजर आए।

LEAVE A REPLY