जयपुर। राजस्थान में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 15 जुलाई को होगी। यह परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली बार एक साथ 13142 पदों के लिए भर्ती हो रही है। पुलिस विभाग के लिए इस परीक्षा में नकल रोकना बड़ी चुनौती बना हुआ है। इससे पहले आॅनलाइन भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें हाईटेक तरीके से गिरोह द्वारा नकल कराने का खुलासा होने के कारण परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को इस बार पुलिस विभाग खुद आयोजित करवा रहा है। यह परीक्षा आॅफ लाइन और ओएमआर पर आधारित होगी। लिखित परीक्षा में आॅब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे एवं परीक्षा का समय दो घंटे होगा। कांस्टेबल पद के अतिरिक्त अन्य सभी पदों के लिए लिखित पेपर 75 अंकों का होगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा कांस्टेबल (सामान्य) व आॅपरेटर के लिए 15 अंकों की एवं कांस्टेबल ड्राइवर, घुड़सवार, बैंड व श्वानदल के लिए 10 अंकों की होगी। एनसीसी व होमगार्ड प्रमाण पत्र के आधार पर अधिकतम 10 अंक दिए जा सकेंगे।
परीक्षा में विवेचना एवं तार्किक योग्यता के प्रश्नों के साथ ही सामान्य ज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों पर 15 अंकों के प्रश्न होंगे। राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि पर 30 अकों के प्रश्न आएंगे। कुल 75 अकों के 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। कांस्टेबल बैंड एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिये निर्धारित पदों हेतु लिखित परीक्षा नहीं होगी।
5 किलोमीटर की होगी दौड़- कांस्टेबल परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। इसके तहत पुरुषों को 5 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट या कम समय में अर्जित करने पर 15 अंक, 20 मिनट से 22 मिनट तक की अवधि में पूरी करने पर 10 अंक तथा 22 मिनट से अधिक व 25 मिनट तक पूरी करने में 5 अंक दिए जाएंगे। महिलाओं तथा सहरिया एवं टीएसपी क्षेत्र के एससी व एसटी अभ्यर्थियों के लिए 5 किलोमीटर की दूरी 26 मिनट या कम समय में पूर्ण करने पर 15 अंक, 26 मिनट से अधिक एवं 28 मिनट तक 10 अंक तथा 28 मिनट से अधिक व 30 मिनट की अवधि में पूर्ण करने पर 5 अंक दिए जाने का प्रावधान निर्धारित किया गया है।