जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने बीकानेर के नोखा विधान सभा क्षेत्र के साठिका गांव के बेघर हुए गरीब परिवारों के पुर्नवास की मांग करते हुए प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग भी की है। उन्होंने एक दलित बेघर परिवार की 6 वर्षीय बालिका झूमा की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए बालिका की मौत पर सरकार से पृथक से मुआवजे की भी मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 9 दिन से धरने पर बैठे गरीब परिवारों के पुर्नवास को लेकर जिला प्रशासन ने कोई फैसला नहीं किया और इस दरम्यान 31 मार्च को एक बालिका की मृत्यु हो गई । इस दुखद घटना के लिए जिला कलक्टर की अकर्मण्यता जिम्मेदार है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने कहा कि प्रशासन ने साठिका गांव में दलित परिवारों को उजाड तो दिया है लेकिन उनका पुर्नवास और मुआवजा देना जिला प्रशासन का दायित्व है। इस समूचे संवेदनशील मामले में जिला प्रशासन का रवैया ठीक नहीं रहा है।
डूडी ने कहा कि श्मशान भूमि के संबंध में जिला प्रशासन को तत्काल निर्णय लेना चाहिये और श्मशान के लिये भूमि उपलब्ध करानी चाहिये।