Accident Claim

जयपुर। आगरा रोड पर 3 मई, 2०16 की शाम घाट की गुणी के पास मोटर साइकिल से गिराकर मुनीम रतनलाल से 1.6० लाख रुपए की डकैती डालने के मामले में आरोपी नरेश जांगिड़ (24) की जमानत अर्जी जालीनोट मामलों की विश्ोष अदालत में जज गण्ोशकुमार ने खारिज कर दी। नरेश के खिलाफ 7 अन्य मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने धारा 356, 395 व 4०० के इस मामले में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने आरोपी आबिद, फूलचन्द और नरेश से 1०-1० हजार रुपए तथा नरेन्द्र से 4 हजार रुपए बरामद कर चुकी है।

LEAVE A REPLY