Indian-Economy

Jaipur. रिलायंस इंडस्ट्रीज आज दोपहर 2 बजे अपनी 45वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) आयोजित करने जा रही है। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपने शेयरधारको को संबोधित करेंगे। वो रिलायंस और संबंधित कंपनियों के भविष्य की रूपरेखा को साझा करेंगे । माना जा रहा है कि इस दौरान मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) टेलीकॉम और रिटेल को लेकर कई बड़ी घोषणाएं कर सकते है। अपने शेयरधारकों से सीधे संपर्क के लिए एजीएम का सीधा प्रसारण जाएगा।

वहीं, निवेशकों को उम्मीद है कि मुकेश अंबानी 5G रोल-आउट, रिटेल सेक्टर के विस्तार और अपने कारोबार को अगली पीढ़ी को सौंपने सहित कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। कंपनी प्रबंधन ने बताया कि एजीएम को डायरेक्ट मीटिंग लिंक के अलावा ट्विटर, फेसबुक, कू, जियो मीट और यूट्यूब के जरिए भी देख सकते है।

 

ये घोषणाएं कर सकते है मुकेश अंबानी

नई पीढ़ी को सौंप सकते है कारोबार: एजीएम में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) अपने बच्चों को कारोबार सौंपने की घोषणा कर सकते हैं। उनकी बेटी ईशा, बेटा आकाश और अनंत पहले से ही रिलायंस समूह की नॉन-लिस्टेड फर्मों में निदेशक हैं। हाल ही में आकाश अंबानी को रिलायंस जियो Reliance Jio) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

5जी रोल-आउट : एजीएम में मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश में 5जी सेवा शुरू की तारीख का ऐलान कर सकते हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने 5जी स्पेक्ट्रम (5G spectrum) की खरीद पर 11 अरब डॉलर का निवेश किया है। ऐसे में कंपनी एयरटेल और आइडिया से आगे निकलते हुए 5जी सेवा शुरू करने की घोषणा कर सकती है।

ग्रीन इनर्जी : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) लगातार ग्रीन इनर्जी (Green Energy) पर ध्यान दे रही है। हाल ही में इंडस्ट्रीज ने ग्रीन एनर्जी पर बड़ा निवेश करने की घोषणा की थी। इस बारे में निवेशक व ब्योरा पाने की उम्मीद एजीएम से कर सकते हैं। मुकेश अंबानी इसके बारे में ज्यादा ब्योरा उपलब्ध करा सकते हैं।

नई कंपनियों को बाजार में लिस्टिंग: एजीएम में मुकेश अंबानी रिलायंस जियो और रिलायंस रिटेल (Reliance Jio and Reliance Retail) को बाजार में सूचीबद्ध कराने का ऐलान कर सकते हैं। निवेशक लंबे समय से इन कंपनियों के आईपीओ का इंतजार कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY