नई दिल्ली। पांच सौ और एक हजार रुपए की नोटबंदी फैसले के चलते जनता को हो रही परेशानी को लेकर आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निशाने पर रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर फिर से निशाना साधा है। केजरीवाल ने आज एक बाद एक कई ट्वीट करके पीएम मोदी पर ताबडतोड हमले किए। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, कि पहले रिलायंस, फिर पेटीएम और अब बिग बाजार। आखिर क्या डील हुई है। बिग बाजार के लोगों को डिबेट कार्ड से 2000 रुपये तक की राशि दिए जाने के मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निाशाना साधा है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है कि आखिर बिग बाजार को क्यों चुना गया है। केजरीवाल ने इसमें कोई डील होने का अंदेशा जाहिर किया है। नोटबंदी से मौतों पर केजरीवाल ने ट्वीट कर पूछा है कितने लोगों की जान लोगे। अब तो बंद कर दो। बहुत हाय लगेगी लोगों की। इतनी भी जिद ठीक नहीं। एक अन्य ट्वीट में केजरीवाल ने कहा है, अब साफ हो गया। नोटबंदी से जनता का पैसा बैंकों में जमा कराके उससे अरबपतियों का लोन माफ करने की स्कीम है। अपने एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निर्देश देना चाहिए कि वे संसद की कार्रवाई में भाग लें। उन्होंने इस ट्वीट में लिखा है कि नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री हैं जो संसद का सामने करने से डर रहे हैं।

LEAVE A REPLY