नयी दिल्ली : अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी आज भी जारी रही जहां उनमें 32 प्रतिशत तक तेजी आई। हालांकि रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) में तेजी पर आज विराम लग गया।बीएसई में रिलायंस नैवल व इंजीनियरिंग का शेयर 32.28 प्रतिशत चढ़ा। उसके बाद रिलायंस पावर का शेयर 20.70 प्रतिशत व रिलायंस होम फिनांस का शेयर 9.11 प्रतिशत चढ़ा।
इसी तरह रिलायंस कैपिटल के शेयर में 3.48 प्रतिशत व रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयर में 3.45 प्रतिशत की तेजी आई।वहीं रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर में चार सत्रों की तेजी पर आज विराम लग गया। कंपनी का शेयर 2.26 प्रतिशत टूटकर 35.40 रुपये प्रति शेयर बंद हुआ।