जयपुर। राजस्थान कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार रिलायंस जियो कंपनी के साथ मिलकर भामाषाह डिजिटल योजना में करोड़ों रूपयों का घोटला कर रही हैै। इस योजना के तहत राज्य सरकार ने कहा था कि 1 करोड़ 60 लोगों को सरकार की योजनाओं से जोड़ने के लिये 1000 रूपये प्रति व्यक्ति बांटेगी। इस योजना में जिन लोगांे के पास पहले से स्मार्ट फोन है, उन्हें फोन खरीदे बिना भी राज्य सरकार सरकारी ऐप डाउनलोड करने के बाद 1000 रूपये देगी। लेकिन भाजपा के सभी विधायक, मंत्री और सरकार के अधिकारी सभी जगह लोगों को एकत्रित करके इस योजना में नहीं आने वाले लोगों तक को 1100 रूपये लेकर उन्हें फोन बेच रहे हैं।

कई जगह तो राज्य सरकार के अधिकारियों ने जियो भामाषा योजना के नाम से आदेष जारी करके जियो कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लोगों से 1100 रूपये प्राप्त करके उन्हें फोन बांट दिये, यह सीधे-सीधे बड़ा घोटाला है। इस योजना के तहत जरूरी नहीं है कि जियो कंपनी का फोन खरीदने के लिये सरकार लोगों को मजबूर करें। जिसके पास पहले से फोन हैं उसे 1000 रूपये बिना फोन खरीदे उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेदारी है लेकिन अब तक राजस्थान में जियो कंपनी के लगभग 7 लाख फोन सरकार की मिलीभगत से बेचे जा चुके हैं। राज्य की भाजपा सरकार रिलायंस जियो कंपनी के फोन बिकवाने के लिये यह योजना लेकर आई है। इस योजना का बड़ा लाभ सरकार में बैठे नेताओं, अधिकारियों और जियो कंपनी को मिल रहा है। सरकार के विधायक और मंत्री खुले में जियो कंपनी के फोन बेचकर बड़े घोटाले को अंजाम दे रहे हैं।

खाचरियावास ने कहा कि लाखों लोगांे को तो यही पता नहीं है भामाषाह डिजिटल योजना का लाभ किसे मिलेगा, जिन लोगों को इस योजना का लाभ मिलने वाला नहीं है वो भी जब वहां एकत्रित हो जाते हैं तो जियो कंपनी के प्रतिनिधियों को 1100 रूपये दिलाकर लोगों से यह कहा जाता है कि जब आप इस फोन में सरकारी ऐप भामाषाह का डाउनलोड करेगें तो आपके खाते में 1000 रूपये स्वयं ही आ जायेंगे, 500 रूपये प्रथम किष्ते में और 500 रूपये दूसरी किष्त में आयेंगे। लोगों को सरकारी अधिकारी यह समझाते हैं कि 1000 रूपये सरकार दे रही है आपके तो 100 रूपये लग रहे हैं लोगों से 1100 रूपये जियो कंपनी के लोग पहले ही वसूल कर लेते हैं। राज्य की भाजपा सरकार जियो कंपनी के मोबाईल नहीं बिक रहे थे, इसलिये भामाषाह डिजिटल योजना लेकर आई और जियो के मोबाईल फोन बिकने का सरकारी षडयंत्र सफल हो गया।

खाचरियावास ने कहा कि जनता को लाभ पहुंचाने के बहाने से जियो कंपनी के साथ मिलकर राज्य सरकार ने जो घोटाला किया है, इससे सरकारी खजाने पर लगभग 1000 करोड़ का भार पड़ेगा। इसके अलावा जो लोग इस योजना में षामिल नहीं है उन्हें भी लालच देकर जियो फोन बेचा जा रहा है। राज्य सरकार राजस्थान में अपने घटते जनाधार को बढ़ाने के लिये जनता को फायदा पहुंचाने की बजाय जियो कंपनी के साथ मिलकर बड़ा घोटाला कर रही है।

LEAVE A REPLY