relief-for-merchants-and-commoners-will-get-reduction-in-gst-rates-chief-minister
relief-for-merchants-and-commoners-will-get-reduction-in-gst-rates-chief-minister

-अलवर शहर में सर्वसमाज के साथ जनसंवाद

अलवर/जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि जीएसटी की अधिक दरों के कारण प्रदेष के छोटे व्यापारियों, उद्यमियों और मार्बल व्यवसायियों को हो रही परेषानी को देखते हुए हमने केन्द्र सरकार से जीएसटी दरों में कमी लाने का आग्रह किया। हमारे प्रयास सफल हुए और जीएसटी काउंसिल ने शुक्रवार को जिन 177 वस्तुओं की जीएसटी दरें कम की हैं, उनमें राजस्थान में भी कई वस्तुओं पर जीएसटी दरों में राहत मिली है। इसका लाभ राजस्थान के व्यापारियों एवं उद्यमियों सहित आम जनता को भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री श्री अरूण जेटली का आभार जताया। राजे शनिवार को अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में सर्वसमाज के साथ जनसंवाद कार्यक्रम में आमजन से रूबरू हो रही थीं। उन्होंने कहा कि आमने-सामने बैठकर बात करने से समस्याओं की जमीनी हकीकत का पता चलता है और हमने जो विकास कार्य कराये, उनका फीडबैक भी मिलता है। जनसंवाद के दौरान विभिन्न व्यापारिक मंडलों के प्रतिनिधियों ने प्रदेष से सम्बंधित विभिन्न वस्तुओं पर जीएसटी की दर कम करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा निरंतर किये गये प्रयासों के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

-राजपूत समाज को मुख्यमंत्री पर पूरा विष्वास
जनसंवाद में राजपूत समाज की महिलाएं काफी तादाद में आईं। समाज की महिलाओं ने राजे से कहा कि समाज की समस्याएं हल होने की उम्मीद उन्हें सिर्फ अपनी मुख्यमंत्री से है और किसी से नहीं। महिलाओं ने कहा कि राजपूत समाज उन पर पूरा विष्वास करता है, करता रहेगा और हमेषा साथ देता रहेगा।
मुख्यमंत्री ने राजपूत समाज की महिलाओं को उन पर भरोसा जताने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि समाज के प्रतिनिधि मंडल में आधी से ज्यादा महिलाओं की संख्या से मेरा हौसला बढ़ा है। इस पर महिलाओं ने कहा कि राजपूत समाज की इतनी सारी महिलाएं एक साथ अलवर के इतिहास में कभी पहले नहीं आई। यह सिर्फ आप पर हमारे विष्वास के कारण ही हुआ है। उन्होंने राजपूत समाज के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की मांग रखी।

-वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप स्टेच्यू के लिए 70 लाख मंजूर
राजपूत समाज ने अलवर में महाराणा प्रताप का स्टेच्यू बनाने की मांग रखी जिस पर श्रीमती राजे ने राजस्थान धरोहर विकास एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत से बात की और बताया कि वीर षिरोमणि महाराणा प्रताप का स्टेच्यू लगाने के लिए 70 लाख रुपये की मंजूरी दे दी गई है। राजपूत समाज ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। प्रतिनिधि मंडल में आई अनूप कंवर ने वार्ड 29 में पानी की समस्या की बात रखी तो मुख्यमंत्री ने मौके पर ही अधिकारियों को अमृत योजना में दो ट्यूबवेल लगाकर इस समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
जनसंवाद में आये यादव समाज ने अम्बेडकर नगर में बालिका छात्रावास के लिए किये गये भूमि आवंटन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। अन्य समाजों ने भी हाल ही में यूआईटी द्वारा किये गये भूमि आवंटन के लिए श्रीमती राजे को धन्यवाद दिया। राजे नेे स्थानीय लोगों और सिंधी समाज की मांग पर शहीद हेमू कालानी की जीवनी को माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में शामिल करने की घोषणा की।

-पानी बचाना सबकी जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री ने कहा कि अलवर शहर तक चम्बल का पानी पहुंचाने के लिए राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है। फिर भी हम सबकी जिम्मेदारी है कि रूफ वाटर हार्वेस्टिंग जैसे प्रयास कर पानी बचाएं। साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान (शहरी) में पूरी भागीदारी निभाएं और शहर की बावड़ियों को साफ कर पुनर्जीवित करने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पूरे अलवर में पानी की गंभीर समस्या है ऐसे में शहर में बडे़-बडे़ पोस्टर लगाकर लोगों को पानी बचाने का संदेष दें। एसटीपी प्लांट लगाकर गंदे पानी को साफ कर उसे बगीचों और लाॅन में इस्तेमाल करें।
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद कार्यक्रम में शनिवार को माहेष्वरी, रस्तोगी, विजयवर्गीय, जैन, महावर, खंडेलवाल, पांचाल, अग्रवाल, ब्राह्मण, जांगिड़, सैनी, गुर्जर, जाट, सेन, जाटव, प्रजापत, कुमावत, ईसाई, सोमवंषी, सिंधी, गुजराती, पंजाबी, ओढ़, राजपूत, साहू, नाथ, कोली, खटीक, वाल्मिकी, मेघवाल, धोबी, सुनार, समाज सहित विभिन्न व्यापार मंडल के लोगों से संवाद किया। इस दौरान सर्वसमाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का मालाएं पहनाकर, चुनरी ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर अलवर ग्रामीण विधायक बनवारी लाल सिंघल, संभागीय आयुक्त राजेष्वर सिंह, अलवर जिला कलक्टर राजन विषाल सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY