-लेडिज क्लब की महिलाओं के साथ खाचरियावास ने माधोसिंह सर्किल में लगाये नीम के पेड़।
जयपुर. राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज “पेड़ लगाओ-जीवन बचाओ” अभियान के तहत जयपुर रत्ना ग्रुप के लेडिज क्लब की महिलाआंे के साथ बनीपार्क के माधोसिंह सर्किल में नीम के पेड़ लगाये। इस दौरान प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ लेडिज क्लब के संचालक राघव खण्डेलवाल, अनुज खण्डेलवाल, परी खण्डेलवाल, मीनू मंगल, मनोज मुदगल सहित अनेक महिलाओं ने पेड़ लगाकर सावन में जयपुर के प्रत्येक वार्ड में 20 पेड़ लगाने का संकल्प लिया।
खाचरियावास ने कहा कि पेड़ लगाना हमारी परम्पराओं और सभ्यता का सूचक है। यदि प्रकृति को बचाकर रखना है और मनुष्य को स्वस्थ रहना है तो आगे बढ़कर प्रत्येक व्यक्ति को हर सावन के महीने में एक पेड़ लगाना चाहिये। उन्होंने लेडिज क्लब की महिलाओं को जयपुर के हर वार्ड में 20 पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया और सभी महिलाओं को प्रति महिला एक पेड़ गोद लेने का संकल्प भी दिलाया। उन्होंने कहा कि पेड़ लगाना आसान है लेकिन उस पेड़ को सार-सभांल करके बड़ा करना मुष्किल है। इसलिये आप सभी को जब तक पेड़ पूरा बड़ा नहीं हो जाये, तब तक उसकी सार-संभाल करना जरूरी है।