जयपुर. गोल्ड और मादक पदार्थों की एयरपोर्ट पर बढ़ती तस्करी को देखते हुए कस्टम विभाग ने नई रूपरेखा तैयार की है। इसके तहत कस्टम विभाग आमजन से अपील कर रहा है कि वह उनके लिए सूचनाएं एकत्रित कर उन्हे दे। यानी कि अगर किसी व्यक्ति विशेष को यह पता हो कि विदेश से कोई व्यक्ति अवैध रूप से गोल्ड, मादक पदार्थ लेकर देश के किसी भी एयरपोर्ट पर उतर रहा है तो वह कस्टम के अधिकारियों को इसकी सूचना दें। इसके एवज में कस्टम अधिकारी पकड़े गए माल की कीमत का 20 प्रतिशत रिवॉर्ड के रूप में जानकारी देने वाले को देगा। कस्टम कमिश्नर सुग्रीव मीणा ने बताया कि मादक पदार्थ हीरोइन की तस्करी की सूचना देने पर प्रति किलो के हिसाब से 1 लाख 20 हजार रुपए सूचना देने वाले को कस्टम विभाग देगा। इसी प्रकार कोई व्यक्ति अगर कोकीन की सूचना देता है तो उसे कस्टम विभाग प्रति किलो के हिसाब से 2 लाख 40 हजार देगा। वहीं, अवैध सोने की सूचना देने पर प्रति किलो डेढ़ लाख रुपए कस्टम विभाग रिवॉर्ड के रूप में मुखबिर को देगा। मीणा ने बताया कि रिकॉर्ड देने की यह प्रक्रिया देश में पहली बार लागू की गई है। इससे जिन लोगों को तस्करों की जानकारी होगी तो वह कस्टम से संपर्क करेंगे जिसके बाद कस्टम ऑफिसर मिली जानकारी को डवलप करने के साथ-साथ ऑपरेशन करेंगे। यह एक प्रयास है जिससे कि देश में मादक पदार्थ और अवैध सोने की सप्लाई बंद होगी। वही सूचना देने वाले को भी 20 प्रतिशत रिपोर्ट दिया जाएगा। कस्टम के सहायक आयुक्त भारत भूषण अटल ने बताया कि पहली बार आम व्यक्ति के लिए कस्टम विभाग की ओर से यह प्लान बनाया गया है। उम्मीद है कि इस प्लान के बाद हर वह व्यक्ति जिसे पता है कि कौन लोग तस्करी कर रहे हैं उनकी जानकारी कस्टम से साझा करेंगे। कस्टम विभाग भी ऐसे लोगों की सूचना गुप्त रखने के साथ-साथ उन्हे समय-समय पर सम्मानित भी करेगा।

LEAVE A REPLY