Vehicle

नयी दिल्ली :  एक रपट के अनुसार भारत में लगभग 90 प्रतिशत कार खरीद डिजिटल प्रभावित होती है जहां अधिकांश क्रेता खरीद से पहले आनलाइन खोजबीन करते हैं या वाहन का वीडियो आदि देखते हैं। गूगल इंडिया-केंतार टीएनएस के अध्ययन में यह निष्कर्ष निकाला गया है। इसके अनुसार यह संख्या पिछले साल की तुलना में अधिक है। 2016 में यह आंकड़ा लगभग 75 प्रतिशत था।

रपट के अनुसार वाहन खरीददारों ने तीन प्रमुख डिजिटल व्यवहार दर्शाए हैं। इनमें से 96 प्रतिशत ने कहा कि वे आनलाइन खोजबीन करते हैं, 80 प्रतिशत के अनुसार वे पहले आनलाइन वीडियो देखते हैं जबकि 88 प्रतिशत के अनुसार वे अपने स्मार्टफोन पर पड़ताल को वरीयता देते हैं।

गूगल इंडिया के उद्योग निदेशक विकास अग्निहोत्री ने कहा, ‘भारत में चौपहिया उद्योग के लिए आनलाइन वीडियो सबसे बड़े परिवर्तन के रूप में सामने आया है जिसमें खुद ही 225 प्रतिशत सालाना वृद्धि दर्ज की गई है।’ इसके अनुसार कार विनिर्माता अब आफलाइन बिक्री पर आनलाइन के अवसर के वास्तविक असर का आकलन कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY