delhi.श्रम और रोजगार मंत्रालय ने राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी तय करने के संबंध में समीक्षा करने और उसकी पद्धति सुझाने के लिए वीवी गिरि राष्ट्रीय श्रम संस्थान के फैलो डॉ. अनूप सतपथी की अध्यक्षता में 17 जनवरी, 2017 को एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। समिति ने इस संबंध में श्रम और रोजगार मंत्रालय के सचिव के जरिये 14 फरवरी, 2019 को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट को मंत्रालय की वेबसाइट www.labour.gov.in पर उपलब्ध करा दिया गया है, ताकि समस्त हितधारकों और सामाजिक साझेदारों के साथ परामर्श करने के उपरांत उसे मंजूर किया जा सके।
उच्चतम न्यायालय के आदेश और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा पोषण आवश्यकताओं को आधार बनाकर विशेषज्ञ समिति ने आवश्यकता आधारित राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी 375 रुपये प्रति दिन (9,750 रुपये प्रति माह) तय करने का सुझाव दिया है, जो जुलाई, 2018 के अनुरूप है। समिति ने अतिरिक्त हाउस रेंट भत्ते की भी सिफारिश की है जो शहरी मजदूरों के संबंध में औसतन 55 रुपये प्रति दिन (1,430 रुपये प्रति माह) तय की गयी है।
समग्र सूचकांक पर आधारित और क्षेत्रवार राष्ट्रीय न्यूनतम मजदूरी का ब्यौरा इस प्रकार है –
क्षेत्र I
क्षेत्र II
क्षेत्र III
क्षेत्र IV
क्षेत्र V
असम,
बिहार,
झारखंड,
मध्य प्रदेश,
ओडिशा,
उत्तर प्रदेश, और
पश्चिम बंगाल
आंध्र प्रदेश,
तेलंगाना,
छत्तीसगढ़,
राजस्थान, जम्मू-कश्मीर,
और
उत्तराखंड
गुजरात,
कर्नाटक,
केरल,
महाराष्ट्र,
और
तमिलनाडु
दिल्ली,
गोवा,
हरियाणा,
हिमाचल प्रदेश,
और
पंजाब
अरुणाचल प्रदेश,
मणिपुर,
मेघालय,
नगालैंड, सिक्किम,
मिजोरम
और
त्रिपुरा
342 रुपये प्रति दिन
380 रुपये प्रति दिन
414 रुपये प्रति दिन
447 रुपये प्रति दिन
386 रुपये प्रति दिन
(8,892 रुपये प्रति माह)
(9880 रुपये प्रति माह)
(10,764 रुपये प्रति माह)
(11,622 रुपये प्रति माह)
(10, 036 रुपये प्रति माह)
समिति ने यह भी सुझाव दिया है कि हर पांच साल में एनएसएसओ-सीईएस आंकड़ों के आधार पर खपत बास्केट की समीक्षा की जाए और हर 6 महीने के उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के अनुसार बुनियादी न्यूनतम मजदूरी को दुरुस्त बनाया जाए, जो जीवन यापन के खर्च में होने वाले बदलावों के अनुरूप हो।