Reports of Rs 1.37 cr notes for change, bank chief's cashier, three sent to jail

जयपुर। एसबीबीजे बैंक, शाखा कलक्ट्रेट-दौसा में नोटबंदी के दौरान 10 से 25 नवम्बर, 2016 के दौरान अवैध तरीके से प्रचलन से बंद किये 500-1000 रुपए के 1.37 करोड़ रुपए के नोट बदलने के अपराध में सीबीआई ने मंगलवार को सीबीआई मामलों की विशेष अदालत क्रम-1 में बैंक के तत्कालीन चीफ केशियर योगेन्द्र सिंह मीणा तथा दो अन्य राजेन्द्ग सिंघल निवासी स्वर्ण पथ-मानसरोवर मूलत: करौली एवं जितेन्द्ग सिंह झाला निवासी चित्रकूट नगर-वैशाली नगर मूलत: गोवर्धन विलास-उदयपुर के खिलाफ चालान पेश किया। बाद में तीनों आरोपियों की ओर से जमानत अर्जियां पेश की गई, जिन्हें स्पेशल जज निर्मल सिंह मेड़तवाल ने गंभीर अपराध बताते हुए खारिज कर दिया।

सीबीआई की ओर से अदालत को बताया गया कि 8 नवम्बर, 2०16 को पांच सौ और एक हजार के नोटों का प्रचलन बंद किया था। एसबीबीजे बैंक की दौसा स्थित कलक्ट्रेट शाखा के बैंक मैनेजर कैलाशचन्द्र ने 28 नवम्बर को सीबीआई को रिपोर्ट दी कि आरोपियों ने मिलीभगत कर एक करोड़ एक लाख रुपए के नोट रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के दिशा-निदेर्शों की अवहेलना करते हुए गलत तरीके से बदले गये हैं। सीबीआई ने 1.37 करोड़ के नोट बदलना पाया गया।

LEAVE A REPLY