जयपुर: राष्ट् निर्माता एवं देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर यहां जेडिए सर्किल पर स्थित इंदिरा प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र सशक्तिकरण का संकल्प लिया। राजस्थान प्रदेश कांगे्रस कमेटी के अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंकज शर्मा ’’काकू‘‘ के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी की प्रतिमा को फुलमालाओं से सजाया गया एवं प्रतिमा स्थल पर लाईटिंग भी की गई। रोशनी से सरोबार हुए इस स्थल पर मोमबत्ती जलाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी के सिद्धांत पर चलने की शपथ ली।
पंकज ’’काकू‘‘ ने बताया कि इंदिरा गांधी राष्टीय एकता व अखंडता के मूल्यों के लिए समर्पित और युवा एवं महिला सशक्तिकरण की प्रतीक थी ।उनके सिद्धांतो के अनुसरण के लिए आमजन व कांगेस कार्यकर्ताओं को प्ररित करने के लिए यह आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक अभाव अभियोग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव धर्मेन्द्र भाखर ने बताया कि उपाध्यक्ष राजीव अरोडा,प्रदेश महासचिव महेश शर्मा,सुषील शर्मा,पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल,खेल प्रकोष्ठ संयोजक योगेश यादव,प्रदेश सचिव राजेश चैधरी,प्रशन्त शर्मा,सुरेश मिश्रा, प्रकोष्ठ महामंत्री अमित चैधरी, ऐआईसीसी सदस्य विजय शकर तिवाडी,युवा नेता भूप सिहं पुनीया,राहुल तंवर, पार्षद इकराम्मुदीन ,अक्षय जैन, विजय सिहं राघव ,रोशन शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।