जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने अक्षय ऊर्जा दिवस (20 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की कि ऊर्जा के परम्परागत साधन सीमित हैं, ऎसे में हम सभी अक्षय ऊर्जा के स्त्रोतों का उपयोग करने का संकल्प लें।
राजे ने अपने संदेश में कहा है कि सौर, पवन, जल-विद्युत, बायोमास एवं जैव ईंधन जैसे अक्षय ऊर्जा के स्रोत प्रदूषण रहित हैं और इनका पुनर्भरण हो सकता है। उन्होंने कहा कि अक्षय ऊर्जा भविष्य की जरूरत है, इससे सतत् विकास को गति मिलेगी।