-शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री का संदेश
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने शिक्षक दिवस (5 सितम्बर) के अवसर पर प्रदेश के सभी शिक्षकों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। राजे ने अपने संदेश में कहा कि राष्ट्र और समाज के निर्माण में शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पूर्व राष्ट्रपति और महान् शिक्षाविद् डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षकों के प्रति सम्मान और श्रद्धा को अभिव्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई अभूतपूर्व सुधार किये हैं। यह हमारे समर्पित शिक्षकों की कड़ी मेहनत का परिणाम है कि न केवल सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ा है बल्कि उनका परीक्षा परिणाम भी बेहतर हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शिक्षक का सम्मान करके जीवन में उन्नति कर सकते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वे अपने गुरूजनों के प्रति श्रद्धा एवं आदर की हमारी महान परम्परा को और अधिक समृद्ध करें।