Restrictions in some parts of Srinagar

श्रीनगर। यरुशलम को इस्राइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के आमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के विरोध में अलगाववादियों की ओर से विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के मद्देनजर अधिकारियों ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीनगर के कुछ भागों में आज प्रतिबंध लगा दिया।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के तीन पुलिस थाना क्षेत्रों में प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने बताया कि शहर के सफाकदल, नौहट्टा और एमआर गंज पुलिस थाना क्षेत्रों में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियातन यह कदम उठाया गया है।

अलगाववादियों ने अमेरिकी निर्णय के खिलाफ आज जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन करने की घोषणा की है। अलगाववादियों ने ‘ज्वाइंट रेजिस्टेंस लीडरशिप’ (जेआरएल) के बैनर तले एक बयान जारी करके कहा, ‘‘इस पवित्र भूमि (येरुशलम) को इस्राइल की राजधानी बनाने का अमेरिका का निर्णय फासीवादी ट्रंप शासन के राजनीतिक दीवालियापन को दर्शाता है।’’ अलगाववादियों ने इस फैसले के विरोध में 10 दिसंबर को बंद की भी घोषणा की है।

LEAVE A REPLY