नयी दिल्ली.त्रिपुरा में भाजपा की जीत और नगालैंड तथा मेघालय में प्रभावी प्रदर्शन से उत्साहित पार्टी प्रमुख अमित शाह ने आज कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की पुष्टि है और कर्नाटक में आने वाले विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणामों के संकेत देते हैं। शाह ने पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनावों के परिणामों का हवाला देते हुए भाजपा को सही मायने में संपूर्ण भारत की पार्टी बताया और कहा कि यह केवल हिंदी पट्टी तक सीमित नहीं है जैसा कि आलोचक दावा करते हैं।
कांग्रेस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी ने त्रिपुरा और नगालैंड में एक भी सीट नहीं जीती है और कम्युनिस्ट पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा, ‘‘परिणाम स्पष्ट रूप से दर्शाते हैं कि वामपंथी अब देश के किसी भी हिस्से के लिए ठीक नहीं हैं।’’ उन्होंने राज्यों में भाजपा की लगातार जीत का हवाला देते हुए दावा किया कि लोकप्रिय जनादेश सरकार की स्वीकार्यता का पता लगाने का ‘‘थर्मामीटर’’ है और लोगों ने देश के अलग-अलग हिस्से में मोदी सरकार का समर्थन किया है।
संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने त्रिपुरा जैसे छोटे राज्य में पार्टी की जीत के महत्व को रेखांकित किया जहां वह वामपंथी सरकार के साथ पहली बार सीधी लड़ाई में थी। उन्होंने ओडिशा, पश्चिम बंगाल और केरल का जिक्र किया जहां पार्टी अब तक सत्ता में नहीं आई है और कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है।