jio based golgappa
Reliance Jio, reliance industries, reliance

delhi.सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने आज जुलाई, 2018 के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर 4.11 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जुलाई, 2017 में 2.41 फीसदी थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीपीआई आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में 4.32 फीसदी (अनंतिम) आंकी गयी, जो जुलाई 2017 में 2.17 फीसदी थी। ये दरें जून, 2018 में क्रमशः 4.93 तथा 4.85 फीसदी (अंतिम) थीं।

केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आज जुलाई, 2018 के लिए उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर 2.18 फीसदी (अनंतिम) रही, जो जुलाई, 2017 में 0.07 थी। इसी तरह शहरी क्षेत्रों के लिए सीएफपीआई आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में (-) 0.36 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई, जो जुलाई, 2017 में (-) 0.99 फीसदी थी। ये दरें जून, 2018 में क्रमशः 3.66 तथा 1.56 फीसदी (अंतिम) थीं।

अगर शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में 4.17 फीसदी (अनंतिम) आंकी गई है, जो जुलाई, 2017 में 2.36 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीपीआई पर आधारित महंगाई दर जून, 2018 में 4.92 फीसदी (अंतिम) थी। इसी तरह यदि शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों पर समग्र रूप से गौर करें तो उपभोक्ता खाद्य मूल्य सूचकांक (सीएफपीआई) पर आधारित महंगाई दर जुलाई, 2018 में 1.37 फीसदी (अनंतिम) रही है, जो जुलाई, 2017 में (-) 0.36 फीसदी (अंतिम) थी। वहीं, सीएफपीआई पर आधारित महंगाई दर जून, 2018 में 2.91 फीसदी (अंतिम) थी। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वसयन मंत्रालय के केन्द्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने उपभोक्ता‍ मूल्य् सूचकांक (सीपीआई) के लिए आधार वर्ष को 2010=100 से संशोधित करके 2012=100 कर दिया है।

LEAVE A REPLY