चंडीगढ़। बाबा राम रहीम पर लगे साध्वी के यौन शोषण के आरोप पर 25 अगस्त को उन्हें कोर्ट में पेश होना होगा। जबसे कोर्ट ने उन्हें पेश होने के लिए कहा है। तब से प्रशासन की नींद उड़ी हुई है। क्योंििक राम रहीम के लाखों प्रशंसक हैं जो उनके खिलाफ फैसला आने के बाद भड़क सकते हैं इसी बात की चिंता प्रशासन को सता रही है। इसलिए ऐसी किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन और पुलिस ने अपनी सारी व्यवस्था चाक-चौबन्द कर दी है। जिससे किसी अप्रिय घटना को होने से पहले ही रोका जा सके। राम रहीम के वकील ने उन्हें लेकर बड़ा खुलासा किया है। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के वकील एस के गर्ग निरवाना ने कहा कि उन्होंने बाबा को बता दिया है कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में पेश होना होगा उन्होंने कहा 99 प्रतिशत बाबा कोर्ट में होंगे पेश। बाबा की तबियत काफी वक्त से खराब चल रही थी फिलहाल वह ठीक है। वहीं बताया जा रहा है कि राम रहीम हेलीकॉप्टर से पेशी देने आएंगे। पंचकूला में जुटे डेरा समर्थकों की तादाद को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। राम रहीम को सिरसा से हेलिकॉप्टर से पंचकूला के सेक्टर-5 के परेड ग्राउंड तक लाया जाएगा. परेड ग्राउंड से लेकर कोर्ट तक भारी सुरक्षा के बीच कोर्ट में सुनवाई के लिए लाया जाएगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी योजना बनाई जा चुकी है। 25 अगस्त को राम रहीम पर फैसले से पहले पुलिस, मिलिट्री और सरकार हाईअलर्ट पर हैं।
वहीं चंडीगढ़ में क्रिकेट स्टेडियम को अस्थाई जेल बनाने के निर्देश जारी हुए हैं। प्रशासन ने चंडीगढ़ पुलिस को भी शहर में सुरक्षा बंदोबस्त चाकचौबंद करने के निर्देश दिए है। गृह सचिव अनुराग अग्रवाल ने डीजीपी को निर्देश जारी कर हुड़दंगियों व कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों के लिए अस्थायी जेल तक बनाने के निर्देश दे दिए है, जो सेक्टर 16 का क्रिकेट स्टेडियम होगा। आदेशों के तहत 25 अगस्त को सेक्टर-16 स्टेडियम के आसपास करीब 250 से 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा पैरा मिलिट्री फोर्स व चंडीगढ़ पुलिस के क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ अधिकारियों की यहां विशेष ड्यूटी लगाई जाएगी। प्रशासन ने ऐलान किया कि डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जो शहर में घुसने की कोशिश करेंगे या जो पहले ही आ चुके हैं, उन्हें स्टेडियम में डिटेन किया जा सकेगा। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अनुयायियों को हिरासत में लिया जा सकता है, इसी को ध्यान में रखते हुए स्टेडियम को जेल के तौर पर प्रयोग किया जाएगा। बता दें कि स्टेडियम 15.32 एकड़ में फैला हुआ है। स्टेडियम की क्षमता 20 हजार दर्शकों की है।