जयपुर। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में केन्द्रीय मंत्री रहे अरुण शौरी आज रविवार को जयपुर में एक व्या यानमाला में आए। जयपुर परिसंवाद की ओर से यहां महावीर स्कूल में आयोजित देश की समसामयिक स्थिति विषयक सेमिनार में अरुण शौरी ने देश के वर्तमान हालात की चर्चा करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाने साधे। शौरी ने कहा कि देश में लोकतंत्र की आवाज खत्म की जा रही है। आंदोलन करने वाले और आवाज उठाने वालों को कुचलता जा रहा है।
मीडिया की आजादी को लालच और भय के दम पर दबाया जा रहा है। यहीं नहीं घोटालों को उजागर करने वाले पत्रकारों और आरटीआई एक्टिविस्ट को मारा जा रहा है। देश में लोकतंत्र खतरे में है। यह तो फिलहाल टÓेलर है। अगर वे फिर से जीत गए तो देश की जनता पूरी फिल्म देखने के लिए तैयार रहे हैं। देश में तानाशाह जैसा माहौल है। इन्हें रोकने के लिए जैसे इमरजैंसी में समस्त विपक्ष ने पहल की थी, वैसी ही पहल फिर से होनी चाहिए। देश में चन्द्रबाबू नायडू, ममता बनर्जी यह पहल कर भी रहे हैं। जिस तरह इमरजैंसी में इंदिरा गांधी जैसी हस्ती को हराया जा सकता है तो २०१९ में भी यह करिश्मा हो सकता है।
शौरी ने पीएम नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि वे सत्ता और पावर के लिए कुछ भी कर सकते हैं। देश में राममंदिर, हिन्दुत्व जैसे मुद्दे फिर से सामने आ चुके हैं। अब विकास गौण हो गया है। शौरी ने देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए अभी से जुट जाने और समय पर वोट के माध्यम से जवाब देने की बात कही। इस मौके पर जयपुर परिसंवाद के संरक्षक रमेश दाधीच, एडवोकेट विभूति भूषण शर्मा ने विचार रखे।