Right to Education for Every Child Equally Available - Sheikh Nahyan, inauguration ceremony of the Festival of Education

फेस्टिवल आॅफ एजूकेशन का उद्घाटन समारोह
जयपुर। संयुक्त अरब अमीरात के संस्कृति, युवा एवं सामुदायिक विकास मंत्री शेख नहायन बिन मुबारक अल नहायन ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के मानवीय एवं सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। इससे व्यक्ति के भविष्य का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के समुचित विकास के लिए जरूरी है कि हर बच्चे को समान रूप से शिक्षा का अधिकार मिले चाहे वह गरीब हो या अमीर, लड़की हो या लड़का, शहरी पृष्ठभूमि से हो या ग्रामीण क्षेत्र से।
शेख नहायन शनिवार को मुख्यमंत्री  वसुन्धरा राजे की उपस्थिति में जयपुर एग्जीबिशन एण्ड कन्वेंशन सेंटर में देश के पहले एजूकेशन फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि दुनिया में फैली आर्थिक असमानता एवं गरीबी-अमीरी के भेदभाव को दूर करने में शिक्षा की अहम् भूमिका है। विश्व में जो वैज्ञानिक एवं तकनीकी बदलाव आ रहे हैं उन्हें अपनाना आज की जरूरत है और इसे अपनाने के लिए हमारे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले इसके लिए जरूरी है कि पूरा समाज समर्पित भाव से प्रयासों में जुट जाए और सरकार के साथ-साथ अभिभावक भी स्कूलों को पूरा सपोर्ट करें। नहायन ने दुनिया के हर कोने में बच्चों की पहुंच शिक्षा तक बनाने के लिए रचनात्मक प्रयासों पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से हम आपसी वैमनस्य को दूर कर हमारी बहुलवादी संस्कृति को जीवित रख सकते हैं। आज दुनिया में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि लाने के लिए शिक्षा ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है।

-मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की पहल को सराहा
शेख नहायन ने कहा कि एजूकेशन फेस्टिवल के उद्घाटन समारोह में मेरी उपस्थिति इस बात को दर्शाती है कि भारत एवं संयुक्त अरब अमीरात के रिश्ते कितने मजबूत और दोस्ताना हैं। उन्होंने जयपुर शहर को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से समृद्ध बताते हुए इस महत्वपूर्ण आयोजन के लिए मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे को धन्यवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री की इस नई पहल से शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति आएगी और दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों से यहां के शिक्षक और बच्चे रूबरू हो पाएंगे।

LEAVE A REPLY