– मुख्यमंत्री ने रिंग रोड प्रोजेक्ट की समीक्षा की
जयपुर। शहर के बहुप्रतीक्षित रिंगरोड परियोजना पन्द्रह अगस्त को मूर्तरुप ले लेगी। इस दिन इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुख्यमंत्री निवास पर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ जयपुर रिंग रोड परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने इस परियोजना का कार्य तेजी से करने के लिए एनएचएआई और केन्द्रीय मंत्रालय के अधिकारियों की प्रशंसा की। अधिकारियों ने बताया कि यह परियोजना प्रस्तावित समय से पहले पूरी होगी और आगामी 15 अगस्त को इसका लोकार्पण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने आगरा रोड से सीकर रोड तक जयपुर रिंग रोड के दूसरे चरण के प्रस्ताव की समीक्षा के दौरान इसके अलाइनमेंट पर भी सैद्धान्तिक सहमति दी। उन्होंने बीकानेर शहर में प्रस्तावित एलिवेटेड रोड परियोजना पर चर्चा की और अधिकारियों को इसे शुरू करने में आ रही स्थानीय समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस परियोजना के लिए जून माह में निविदाएं आमंत्रित की जाएंगी। बैठक में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, प्रमुख शासन सचिव आलोक, जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त वैभव गालरिया, जयपुर कलक्टर सिद्धार्थ महाजन, एनएचएआई के मुख्य महाप्रबंधक (क्षेत्रीय कार्यालय) एमके जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।