जयपुर। एसीबी अफसर की कार सरेराह एक कुख्यात गैंग ने चुराई थी, लेकिन गाड़ी में लाल बत्ती देख वे डर गए और गाड़ी पुलिस की मान उसे बीच में ही छोड़ गए। गाड़ी चुराने वाली यह गैंग ऋषिराज की है, जिसने एसीबी अधिकारी की टवेरा गाड़ी चोरी की थी। बदमाश टवेरा चोरी करने के बाद गाड़ी में लाल बत्ती देखकर उसे लावारिस छोड़ गए थे। ज्योति नगर थाना पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने यह वारदात करना कबूल किया है। ऋषिराज और पांच अन्य अभी पुलिस रिमांड पर चल रहे हैं।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) विकास पाठक ने बताया कि ऋषिराज खुद लालकोठी सब्जी मंडी से टवेरा गाड़ी चोरी कर ले गया था। बाद में गाड़ी में लाल बत्ती देखकर वह महेश नगर इलाके में उसे लावारिस छोड़ गया था। अभी ऋषिराज और उसके बदमाशों से ज्योति नगर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके बाद बजाज नगर थाना पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस के अनुसार ऋषिराज के खिलाफ सवाईमाधोपुर,दौसा और जयपुर के विभिन्न थानों में 36 से अधिक मामले दर्ज हैं। यह गैंग वाहन चोरी कर दूसरे राज्यों में बेचता था। पूछताछ में बदमाशों के चोरी के वाहनों से शराब की तस्करी करने की बात भी सामने आई है।