Congress meeting in Rajasthan
Jaipur, foot, Congress, March, Khatriyavas

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और जयपुर जिलाध्यक्ष प्रतापसिंह खाचरियावास ने आज किशनपोल विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस पार्टी का जयपुर की टूटी सड़के ठीक करने और विकास कार्य शुरू करने की मांग को लेकर सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में हर रविवार को किया जाने वाला पैदल मार्च बहुत सफल रहा हैं। कांग्रेस के जनसंघर्ष और पैदल मार्च के कारण पूरे जयपुर में सड़कों का काम शुरू हो गया है। जब तक जयपुर की सभी सडकें ठीक करके विकास कार्य शुरू नहीं किये जायेगें, तब तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का पैदल मार्च जारी रहेगा। इसी कड़ी में रविवार 21 मार्च को सुबह 12 बजे किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में पैदल मार्च करेगें। पैदल मार्च सुबह 12 बजे चांदपोल हनुमान जी मंदिर से प्रारम्भ होगा। उन्होंने कहा कि अब तक चार विधानसभा क्षेत्रों में पैदल मार्च हो चुका है जिसमें जनता का भारी समर्थन कांग्रेस के पैदल मार्च को मिला है। 21 मई रविवार को किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में होने वाले पैदल मार्च मंे कांग्रेस प्रदेषाध्यक्ष सचिन पायलट भी शमिल होंगे और पैदल मार्च के बाद होने वाली सभा को सम्बोधित करेगें। खाचरियावास ने कांग्रेस कार्यालय में किषनपोल विधानसभा क्षेत्र में रविवार को होने वाले पैदल मार्च की तैयारी को लेकर किषनपोल के कार्यकर्ताओ की सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि जयपुर के आठो विधानसभा क्षेत्रों के विधायक और सांसद जयपुर की जनता की आवाज नहीं सुन रहे हैं, जयपुर के हालात बहुत खराब हैं, जयपुर की जनता को ना तो राषन का गेंहू मिल रहा है, ना दवाई मिल रही है, ना कच्ची बस्तियों को पटटे मिल रहे हैं, जन कल्याण षिविरों के नाम पर जनता के साथ धोखा हो रहा है, जयपुर का आम नागरिक परेषान है। ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वे जन-संघर्ष के दम पर जन-समस्याओं का समाधान कराने के लिये पैदल मार्च में बड़ी तादाद मंे षामिल होकर सरकार को जन समस्याआंे के समाधान के लिये मजबूर करें।
आज मीटिंग में प्रतापसिंह खाचरियावास के साथ कांग्रेस नेता अमीन कागजी, ज्योति खण्डेलवाल, बृजकिषोर षर्मा, आर.आर. तिवाडी, निजाम कुरेषी, अब्दुल रऊफ, उमाषंकर मूर्तिकार, नितेष पालीवाल, संजय मामा, रवि षर्मा, मुकर्रम अली, मनोज मुदगल, मुबारक हुसैन, अयूब खान, बीना षर्मा सहित सैकडों कांग्रेस कार्यकर्ता और कांग्रेस नेता षामिल थे।

LEAVE A REPLY