जालोर। 3 दिन पहले थाना भाद्राजून क्षेत्र के गांव भोरडा स्थित ज्वेलरी शोरूम में डकैती की वारदात कर शोरूम संचालक, दुकान में काम कर रहे कर्मचारियों एवं ग्राहकों पर जानलेवा हमला कर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण व नकदी लूट कर ले जाने के मामले का खुलासा कर जिला पुलिस ने जैसलमेर पुलिस की सहायता से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से तीन जैसलमेर के व एक जालौर का रहने वाला है। जालौर एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि 4 फरवरी को भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरड़ा गांव में स्थित महा माजीसा ज्वेलर्स शोरूम में डकैती की वारदात घटित हुई। जिसमें शाम करीब 6:15 बजे एक बोलेरो में आए अज्ञात लुटेरे हाथ में पिस्टल, तलवार व लाठी डंडे लेकर शोरूम में घुसे और शोरूम संचालक संतोष सोनी, शोरूम में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों एवं मौजूदा ग्राहकों पर जानलेवा हमला कर दिया। उसके बाद दुकान के काउंटर व शोरूम में लगे शीशे तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण व नकदी लूट कर ले गए। एसपी अग्रवाला ने बताया कि दशरथ सोनी की रिपोर्ट पर थाना भाद्राजून पर मुकदमा दर्ज कर सीओ हिम्मत सिंह चारण के नेतृत्व में घटना के खुलासे व आरोपियों की तलाश के लिए थानाधिकारी आहोर, भाद्राजून, कोतवाली, बागरा एवं साइबर सेल से विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम ने तकनीकी सहयोग, आसूचना संकलन व मुखबिर की सूचना पर घटना का खुलासा कर जैसलमेर पुलिस के सहयोग से मंगलवार को वारदात में शामिल चार आरोपियों त्रिलोका राम उर्फ त्रिलोक पुत्र सखी राम मेघवाल (24) निवासी म्याजलार थाना झिनझनियाली, तीर्थराज सिंह पुत्र निमराज सिंह (29) निवासी बबर मगरा थाना जैसलमेर, राजेंद्र सिंह पुत्र उगम सिंह निवासी सिंहडार थाना झिनझनियाली जिला जैसलमेर एवं कालूराम कलबी पुत्र सूजाराम (31) निवासी नया रामा थाना भाद्राजून जिला जालौर को गिरफ्तार कर लिया। एसपी अग्रवाला ने बताया कि आरोपियों ने घटना से पहले घटनास्थल की पूरी रेकी की और उसके बाद योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया। पकड़े गए बदमाशों से उनके साथियों एवं माल बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम इस कार्रवाई में सीओ जालोर हिम्मत चारण, सीओ जैसलमेर प्रियंका कुमावत, थानाधिकारी आहोर निरजंन प्रताप सिह, थानाधिकारी कोतवाली जालोर अरविंद कुमार, थानाधिकारी थाना जैसलमेर प्रेमदान, थानाधिकारी सांगड जैसलमेर सुमेर सिह, थानाधिकारी भाद्राजून जिला जालोर प्रताप सिह, थानाधिकारी बागरा जिला जालोर तेजु सिह, थानाधिकारी झिनझनियाली हनवंतव सिह एवं साइबर सेल जालोर में कांस्टेबल किशन लाल की विशेष भुमिका रही।