जयपुर। मनी लॉड्रिंग केस में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत अर्जी पटियाला हाउस कोर्ट में दायर की गई है। इस अर्जी पर कोर्ट आज सुनवाई करेगी। वाड्रा ने यह अर्जी अपने नजदीकी मनोज अरोड़ा के मामले में दायर की है, जिसमें ईडी उससे पूछताछ कर रही है। कोर्ट ने अरोड़ा की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा रखी है। ईडी का कहना है कि मनोज अरोड़ा वाड्रा की विदेश में अघोषित सम्पत्ति के बारे में जानकारी रखता है।
इन सम्पत्तियों को हासिल करने के लिए उनसे धन मुहैया करवाने में भूमिका निभाई थी। लंदन में वाड्रा की करीब 2 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की संपत्ति है। इस सम्पत्ति के लिए दुबई से पैसे का इंतजाम किया गया था। इसे पहले संजय भण्डारी ने खरीदा था और फिर 1.09 मिलियन ब्रिटिश पाउंड में ही बेच दी थी। जिससे अंदेशा है कि इस सम्पत्ति का मालिक संजय भंडारी नहीं है, बल्कि ईडी इस सम्पत्ति को लेकर वाडा पर संदेह जता रही है।