नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के मिस्टर एलेगेन्ट ओपनर बल्लेबाज जब भी क्रिज पर उतरते हैं तो कोई ना कोई नया रिकार्ड बनाते हैं आज उन्होंने आस्ट्रेलिया के साथ खेली जा रही वनडे सीरिज के पहले मैच में शतक लगाकर वनडे में अपने शतकों की संख्या 22 कर ली और साथ ही आस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट को भी पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, अब वह दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। इसके लिए उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट को पछाड़ दिया।
रोहित से पहले तीसरे स्थान पर मौजूद गिलक्रिस्ट ने दोनों टीमों के बीच हुए वनडे मैचों में कुल 1622 रन बनाए। इतने रन उन्होंने 46 मैचों में बनाए थे। इसमें उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक भी शामिल हैं। इस लिस्ट में टॉप पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर हैं। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 71 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 3077 रन बनाए। इसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। दूसरे नंबर पर आॅस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग हैं। उन्होंने 59 मैचों में खेलते हुए 2164 रन बनाए। बता दें कि खेला जा रहा पहला वनडे रोहित शर्मा का आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 29वां मैच है। उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया हुआ है। वह बात 2013 की है जब उन्होंने बेंगलुरु में 158 गेंदों पर 16 छक्के और 12 चौके लगाकर डबल सेंचुरी लगाई थी। पहले वनडे मैच में रोहित ने 110 गेंदों में शतक पूरा किया। इतना ही नहीं उन्होंने मुश्किल वक्त में महेंद्र सिंह धोनी (51 रन) के साथ मिलकर टीम को संभाला भी। मगर वे 133 के नीजि स्कोर पर आऊट हो गए ।