जयपुर। इंजीनियर स्टूडेंट रोहित कुमावत हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच और न्याय के लिए रोहित के परिजनों, शुभचिंतकों और साथी छात्रों ने गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष कैण्डल मार्च किया और रोहित को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर जयपुर मेडिकल यूनिर्वसिटी के चेयरमैन संदीप बख्शी के खिलाफ नारेबाजी की गई, साथ ही हत्याकाण्ड में संदीप बख्शी की कथित भूमिका की जांच की मांग की गई। कैण्डल मार्च में कांग्रेस, भाजपा समेत सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। जयपुर शहर कांग्रेस के पूर्व महामंत्री पंकज शर्मा काकू के नेतृत्व में गांधी सर्किल पर कैण्डल मार्च निकाला गया। रोहित और घायल छात्र देवेन्द्र चौधरी व शैलेन्द्र सिंह के परिजन भी वहां मौजूद रहे। बड़ी संख्या में छात्रों ने भी कैण्डल मार्च में हिस्सा लेकर ना केवल गोलीकाण्ड की निष्पक्ष जांच की गुहार लगाई, साथ ही निष्पक्ष जांच नहीं होने पर आंदोलन के लिए भी चेताया। रोहित के चित्र पर पुष्प अर्पित करके दो मिनट का मौन रखा गया। पंकज शर्मा ने आरोप लगाया कि खौ-नागौरियान पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। वीडियो में गोलीबारी करते दो गार्ड साफ दिखाई दे रहे हैं, लेकिन सिर्फ एक को ही पकड़ा। दूसरे को विरोध-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने सह अभियुक्त बनाया है। इस मामले में सुरक्षा गार्डों को गोलीबारी के लिए किसी अन्य शख्स के भी उकसाने की बात सामने आ रही है। रोहित कुमावत व घायल छात्र भी इस बारे में कह चुके हैं, लेकिन पुलिस उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। किसी भी निजी सुरक्षा गार्ड, जिसे मामूली वेतन मिलता है उसकी इतनी हिम्मत नहीं होती है कि वह किसी पर भी गोलियां दाग दे। पुलिस को इस मामले की जांच करनी चाहिए। जब तक उस शख्स की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर कांग्रेस महेश धाकड़, कमल शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY