romaaniya

जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में एटीएम के बूथ पर स्कीमर लगा कर डाटा चुराने एवं एटीएम का क्लोन बनाकर खाताधारकोंं के खातों से राशि निकालने के जुर्म में 6 फरवरी को जेल से ही गिरफ्तार किए गए रोमानिया देश के नागरिक मेरिन केटेलिन केटनस्कू (41) दुईका बोगदान निकोला (28) एवं बलेरीड सिओबानू (44) को एसीएमएम-11 कोर्ट ने 2० फरवरी तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। अभियुक्तों को पहले महेश नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

इस संबंध में महारानी फार्म दुगार्पुरा निवासी नीलिमा पत्नी गन्धर्वपुरी ने शिप्रापथ में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 फरवरी, 2०18 को मोबाईल पर उसके एसबीआई बैंक खाते से 4० हजार रुपए निकालने का मैसेज आया था, जबकि एटीएम कार्ड उसके पास ही था। अभियुक्त स्कीमर लगा कर डाटा चुराते थे तथा दिल्ली में एटीएम के क्लोन बना कर खातों से राशि निकाल लेते थे।

LEAVE A REPLY