मुंबई। प्रसिद्ध अभिनेता व फिल्म काबिल में अपने दमदार अभिनय छाप छोडऩे वाले ऋितिक रोशन की आंखें अब किसी के अंधेरे जीवन को रोशनी से भर देगी। हाल ही फिल्मों में नेत्रहीन कपल का किरदार निभाने के दौरान अभिनेता ऋितिक रोशन को नेत्रहीन लोगों के जीवन को गहराई से जानने का मौका मिला। तभी तो ऋितिक रोशन ने अपने 43वें जन्मदिन यानि 10 जनवरी को नेत्रदान करने का संकल्प कर लिया।
यह संकल्प ऋितिक ने आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के जरिए लिया। इस मामले में उन्होंने किसी से चर्चा भी नहीं की। आदित्य ज्योति आई हॉस्पिटल के डॉ. एस नटराजन ने बताया कि फिल्म काबिल का ट्रेलर देखकर नेत्रदान के लिए मैंने राकेश रोशन व उनके पुत्र ऋितिक को फोन कर के पूछा। इस पर राकेश ने मुझे बताया कि ऋितिक पहले से ही यह प्लान कर रहा है। जब ऋितिक से बात की तो उन्होंने कहा कि वो अपने जन्मदिन पर रोशनी का उपहार देना पसंद करेंगे। लेकिन उन्होंने इस बात को प्रचारित करने से उन्हें मना कर दिया। डॉ. नटराजन के अनुसार ऋितिक को जब एनपीसीबी के आंकड़े बताए तो वे हैरान रह गए। 2020 तक यूनिलेटरल कॉर्नियल ब्लाइंडनेस की वजह से भारत में नेत्रहीन लोगों की तादाद 1.60 करोड़ तक होने की उम्मीद है। इन लोगों की आंखों को रोशन करने के लिए हर साल 2 लाख कॉर्निया की जरूरत है, लेकिन सिर्फ 45 हजार ही जमा हो पाते हैं। डॉ. नटराजन ने बताया कि ऋितिक के नेत्रदान संबंधित बात प्रचारित न करने के पीछे उनका मकसद यहा था कि वो फिल्म काबिल के प्रमोशन का टूल नहीं बनाना चाहते थे। लेकिन इस खबर के जरिए दूसरों को भी नेत्रदान के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऋितिक से प्रेरणा लेकर नेत्रदान का संकल्प लें।

LEAVE A REPLY