Bag
वर्धमान (पश्चिम बंगाल) : दुर्गापुर में बैंक में काम करने वाले एक दंपति के अपार्टमेंट से एक ट्र्रॉली बैग में एक महिला का सड़ा गला शव मिला है जिसके बाद दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आज बताया कि मरहूम की पहचान शिल्पा अग्रवाल के तौर पर हुई है। वह बांकुरा जिले के मेजिया में स्थित अपने घर से एक राष्ट्रीयकृत बैंक का सहायक केंद्र चलाती थी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया राजीव कुमार उसी शाखा में प्रबंधक है। शिल्पा ने अपने परिवार को बताया था कि वह शुक्रवार को पश्चिम वर्धमान जिले के आसनसोल में अपनी एक रिश्तेदार के यहां जा रही है। वह शनिवार से गुमशुदा थी और उसके परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
पुलिस ने बताया कि उसे अपार्टमेंट के स्टोर में रखे एक ट्रॉली बैग से बदबू आने की शिकायत मिली थी। बैग को खोलने पर उन्हें शिल्पा का सड़ा-गला शव मिला, जिसे टुकड़े-टुकड़े करके उसमें रखा गया था। शिल्पा के परिवार ने आरोप लगाया है कि कुमार ने इस जुर्म को अंजाम दिया है, क्योंकि शिल्पा उससे अपने एक लाख रुपये वापस मांग कर रही थी, जो कुमार ने उससे लिए थे। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

LEAVE A REPLY