-गवाही के लिए नहीं आने पर कोर्ट हुई सख्त
जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में 2013 में हत्या के मामले में गवाही के लिए बार-बार बुलाने पर भी कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर अंतिम गवाह एवं जांच अधिकारी रहे रिटायर्ड आरपीएस नसीम उल्लाह खां के खिलाफ महिला उत्पीडन मामलों की विश्ोष अदालत क्रम-2 में जज जगमोहन अग्रवाल ने पुन: गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए गिरफ्तारी वारंट की तामील के लिए पुलिस आयुक्त को डी ओ लेटर जारी करने के आदेश दिए है। पूर्व में जारी गिरफ्तारी वारंट की तामील नहीं कराने पर कोर्ट ने झोटवाड़ा थाने के एसएचओ के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करते हुए डीओ लेटर में कहा कि एसएचओ ने तामील कराने के लिए कोई सार्थक प्रयास नहीं किये है। अगली सुनवाई के लिए 16 मई की तारीख तय की।

LEAVE A REPLY