Gold-silver- glow-Diwali's-business
Gold-silver- glow-Diwali's-business

जयपुर। बैंकाक से 52 लाख रुपए का 1677 ग्राम सोना सामानों में छिपाकर लाने वाले चारों तस्करों को आर्थिक अपराध कोर्ट में जज भूपेन्द्र कुमार मीना ने मंगलवार को जमानत पर रिहा कर दिया। गुजरात के सूरत सिटी निवासी होम्योपैथी डॉक्टर हितेश जोशी, उसके भाई शरत चन्द्र, धर्मेन्द चौवरिया एवं विजय पांडव को कस्टम विभाग ने 2० अगस्त को गिरफ्तार किया था। हितेश के अलावा अन्य तीनों आरोपी कस्टम विभाग की आंखों में धूल झोंक कर एयरपोर्ट से निकल कर अजमेर पहुंच गए थ्ो।

LEAVE A REPLY