Padmavati

नयी दिल्ली: आरएसएस से जुड़े एक संगठन ने आज कहा कि संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ भारतीय महिलाओं का ‘‘अपमान’’ है और उन्हें गलत तरीके से पेश करके उनके चरित्र ‘‘हनन का प्रयास’’ है। आरएसएस से जुड़े अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महासचिव बालमुकुंद पांडेय ने कहा कि इन दिनों फिल्म निर्माता किसी भी तरह से धन कमाना चाहते हैं, चाहे इसके लिए उन्हें ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ और राष्ट्र गौरव से खिलवाड़ क्यों न करना पड़े।

पांडेय संगठन द्वारा यहां ‘रानी पद्मावती’ पर आयोजित एक सम्मेलन में बोल रहे थे। यह संगठन भारत के प्राचीन इतिहास और संस्कृति के क्षेत्र में काम करता है। उन्होंने कहा, ‘‘रानी पद्मावती भारतीय इतिहास में बहुत सम्मानित हस्ती हैं। यह फिल्म न केवल उनका बल्कि भारतीय महिलाओं का अपमान करती है और यह उनका चरित्र हनन का प्रयास है।’’

LEAVE A REPLY