थ्रिसुर। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के एक कार्यकर्ता की नेनमेनी में कल हुई हत्या के विरोध में भाजपा ने आज हड़ताल की घोषणा की जिसके चलते थ्रिसुर जिले के गुरुवयुर और मनालुर में दुकानें और कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहे और गाड़ियां सड़कों से नदारद रहीं।23 वर्षीय आरएसएस कार्यकर्ता आनंदन की कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने कल दिनदहाड़े हत्या कर दी थी। भाजपा ने जहां इस हत्या का दोषी माकपा को ठहराया है। वहीं इस वामपंथी पार्टी ने कल एक बयान जारी कर इसमें अपनी भूमिका से इंकार किया है। भाजपा के एक नेता ने आरोप लगाया कि पिछले साल मई में पी. विजयन की सरकार के सत्ता में आने के बाद से यह तीसरी घटना है जिसमें जिले में किसी भाजपा/आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या हुई है। ब्रह्मकुलम का रहने वाला आनंदन वर्ष 2013 में हुई माकपा के एक कार्यकर्ता की हत्या के मामले में आरोपी था। आरएसएस कार्यकर्ता का अंतिम संस्कार आज दोपहर किया जाएगा। इस हत्या के खिलाफ भाजपा पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन कर रही है।