RTI Activist

मुंबई। पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में पार्किंग घोटाले का खुलासा करने वाले आरटीआई कार्यकर्ता पुरुषोत्तम सारदा को रविवार की सुबह एक भाजपा नेता और उसके अंगरक्षकों ने बुरी तरह से पीट दिया। मार्केट यार्ड के रहने वाले सारदा शनिवार की रात अपने दोस्तों के साथ द वेस्टिन होटल गए थे। रात करीब 1.45 बजे सारदा होटल के द हाउस ऑफ मेडिसी लांग से वॉशरूम गए। जब वह लौटे तो उन्होंने देखा कि भाजपा पार्षद विवेक महादेव यादव अपने अंगरक्षकों के साथ वहां मौजूद हैं। इससे पहले कि शारदा कोई प्रतिक्रिया देते, यादव ने कथित रूप से उनका गला पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया।

पुलिस के पास दर्ज कराई गई शारदा की शिकायत के मुताबिक, यादव ने उन्हें धमकी दी कि यदि वे पार्किग के मुद्दे से पीछे नहीं हटे तो जान से मार देंगे। इस घटना से डरे शारदा पुलिस के पास गए और मामला दर्ज कराया। शारदा ने मिरर से कहा, ‘इससे पहले यादव ने उन्हें फोन कर चेतावनी दी थी कि पार्किंग चार्जेज के खिलाफ आरटीआई फाइल कर उनसे न भिड़े। मैंने उस समय धमकी कोई नजरअंदाज कर दिया था लेकिन अब मैं डरा हुआ हूं।’ उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सुशासन की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी पार्टी के नेता गुंडों जैसा व्यवहार कर रहे हैं। यादव को सजा दी जानी चाहिए। इस संबंध में सीनियर इंस्पेक्टर अनिल पाट्रूडकर ने कहा, ‘हमने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही यह तय हो पाएगा कि यादव के खिलाफ क्या कार्रवाई हो। हम निश्चित रूप से यादव के खिलाफ जरूरी कार्रवाई करेंगे। उधर, शारदा की आरटीआई शिकायतों पर प्रतिक्रिया के लिए कई बार कोशिश करने के बाद भी यादव से संपर्क नहीं किया जा सका।

 

LEAVE A REPLY