– महारानी कॉलेज में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के सामने भिड़े छात्र नेता
जयपुर. महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में बड़ा बवाल हो गया। कार्यक्रम में राजस्थान यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष निर्मल चौधरी को महासचिव अरविंद जाजड़ा ने थप्पड़ मार दिया। इसके बाद मंच पर ही दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए। बता दें कि इस दौरान मंच पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह भी मौके पर मौजूद थे। घटना सोमवार दोपहर की है। थप्पड़ पड़ने के बाद निर्मल चौधरी ने कहा मुझे बतौर अतिथि कार्यक्रम में बुलाया गया था। वहां खुलेआम गुंडागर्दी की गई। इससे मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं कोई गुंडा या बदमाश नहीं हूं। जब तक शरीर में सांस चलेगी छात्रों के लिए काम करता रहूंगा। थप्पड़ मारने से रुकने वाला नहीं हूं। महारानी कॉलेज के छात्रसंघ कार्यालय का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया था। इस दौरान आरएसएस के जयपुर प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र कुमार मुख्य अतिथि थे। वहीं सिंगर अखिल स्टूडेंट्स के लिए परफॉर्म करने वाले थे। हालांकि छात्र गुटों में मारपीट की घटना के बाद शेखावत महारानी कॉलेज की प्रिंसिपल के कमरे में कुछ देर बैठने के बाद वहां से रवाना हो गए। निर्मल चौधरी ने कहा कार्यक्रम में शामिल होने गया था। जैसे ही मंच पर पहुंचा एक असामाजिक तत्व ने मुझे धक्का दिया। इस तरह खुलेआम गुंडागर्दी के खिलाफ प्रशासन को भी एक्शन लेना चाहिए। मेरी बराबरी करनी है तो बराबर कार्य करो। छात्रशक्ति के लिए जुटो, तब मानूंगा। ये सस्ती लोकप्रियता पाने का काम है। आप सही दिशा में काम कीजिए। गुंडा बदमाश बनने से समाज आपको स्वीकार नहीं करेगा। अरविंद केजरीवाल को भी थप्पड़ पड़ा था लेकिन आज वे दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं। नक्सली क्षेत्रों में भी 20 साल पहले ऐसी घटनाएं सरेआम होती थी, आज वहां भी नहीं होती। राजस्थान किस दिशा में जा रहा है, ये घटना उसी का नतीजा है। मुझे जब तक छात्रशक्ति के लिए काम करने का मौका मिलेगा मैं तब तक छात्रों के लिए कार्य करता रहूंगा। राजस्थान यूनिवर्सिटी के महासचिव अरविंद जाजड़ा ने कहा कि निर्मल यूनिवर्सिटी में न तो गुरुजनों की इज्जत करता है, न ही छात्रों की। आज भी उसके साथ असामाजिक तत्व महारानी कॉलेज कैंपस पहुंचे थे। जिन्होंने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की कोशिश भी की थी। इसके बाद निर्मल बिना बुलाए मंच पर चढ़ गया और माइक छीन कर भाषण देने लगा। यही कारण था कि मैंने उसे रोकने की कोशिश की। वह भूल गया कि अगर वह निर्मल चौधरी है तो मैं भी अरविंद जाजड़ा हूं, किसी से डरने वाला नहीं हूं।

LEAVE A REPLY