अजमेर। श्री बूढ़ा पुष्कर विकास एवं समारोह समिति, समस्त समाजों के घाट पर राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर के संयुक्त सहयोग से सावन के तीसरे सोमवार कल 31 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी द्वारा प्रमुख शिव मंदिर में सावन अभिषेक की योजना के तहत रूद्र पुष्कर (बूढ़ा पुष्कर) स्थित पौराणिक तीर्थ के राम घाट प्राचीन शिव मंदिर में अभिषेक कराकर राज्य में वर्षा, सम्पन्नता एवं शांति के लिये भगवान शिव से प्रार्थना की जायेगी। प्रजापिता ब्रह्माजी के द्वारा सृजित त्रिपुष्कर में से रूद्र पुष्कर (बूढ़ा पुष्कर) भगवान शिव को समर्पित है एवं बूढ़ा पुष्कर के महत्व के आख्यान पद्म पुराण में विस्तार से वर्णित है। रूद्राभिषेक कार्यक्रम में प्रातः 11 बजे मण्डल पूजन, दोपहर 12 बजे से सहस्त्र जलधारा, अपरान्ह 3 बजे से शिव आराधना आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा एवं सांय 5 बजे महाआरती का आयोजन सम्पन्न होगा। इस अवसर पर श्रृद्धालु अपनी मनपसंद का कोई एक पौधा यात्रियों की छाया के लिये लगायेंगे।
इस अवसर पर संत महात्माओं एवं शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल, संसदीय सचिव व स्थानीय विधायक सुरेश रावत, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह जी लखावत, जिला कलेक्टर गौरव गोयल, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, एडीए अध्यक्ष शिवशंकर हेड़ा, महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, जिला प्रमुख वंदना नोगिया, प्रो. बी.पी. सारस्वत, अरविन्द यादव, बूढा पुष्कर के विकास में लगे विभागीय अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं के प्रमुखों सहित जिले के जनप्रतिनिधियों व श्रृद्धालुओं को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर अजमेर के संसद प्रो श्री सांवरलाल जी जाट के स्वस्थ होने की कामना की जायेगी।

LEAVE A REPLY